अभिक्रिया :
सुक्रोज + जल $\xrightarrow{{[{H^ + }]}}$ ग्लूकोज + फ्रक्टोज के लिये दर-नियम किसके द्वारा दिया जाता है
दर $ = K$ [सुक्रोज] [जल]
दर $ = K$ [सुक्रोज] [जल]$^0$
दर $ = K$ [सुक्रोज]$^0$[जल]
दर $ = K$ [सुक्रोज]$^{1/2}$ [जल]$^{1/2}$
यदि अभिक्रिया $2A + B \to {A_2}B$ में $A$ का सान्द्रण दुगना तथा $B$ का सान्द्रण आधा कर दिया जाये तो अभिक्रिया की दर
नीचे दी गई अभिक्रिया के लिए दर नियम $k\;[A]\;[B]$ व्यंजक से व्यक्त किया जाता है
$A + B \rightarrow$ उत्पाद
$A$ की सान्द्रता का मान $0.1$ मोल पर रखते हुए यदि $B$ की सान्द्रता $0.1$ से बढ़ाकर $0.3$ मोल कर दी जाती है तो दर स्थिरांक होगा।
दी गई अभिक्रिया के लिये ${t_{1/2}} = \frac{1}{{Ka}}$ है तो अभिक्रिया की कोटि होगी
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$C _{2} H _{5} Cl ( g ) \rightarrow C _{2} H _{4}( g )+ HCl ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ C _{2} H _{5} Cl \right]$
अभिक्रिया ${N_2}{O_5}(g) \to $ $2N{O_2}(g) + \frac{1}{2}{O_2}(g)$ के लिये दर स्थिरांक $k$, $2.3 \times {10^{ - 2}}\,{s^{ - 1}}$ है। नीचे दिया गया कौन सा समीकरण समय के साथ $[{N_2}{O_5}]$ के परिवर्तन को दर्शाता है। ${[{N_2}{O_5}]_0}$ और ${[{N_2}{O_5}]_t}$ द्वारा $[{N_2}{O_5}]$ की प्रारम्भिक एवं t समय पर सान्द्रता प्रदर्शित होती है